गूगल, फेसबुक की डिजिटल विज्ञापन से कमायी घटी - लगा जोर का झटका।
वाशिंगटन , एजेंसी
![]() |
| गूगल, फेसबुक की डिजिटल विज्ञापन से कमायी घटी - लगा जोर का झटका। |
जैसा की हम सब जानते ही है, कोरोना वायरस के चलते सभी मल्टीनेशनल कंपनियों को भारी नुक्सान झेलना पढ़ रहा है। और ऐसे में गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों की हालत भी काफी गंभीर है।
कोरोना वायरस के कारन कंपनियां अपने खर्चो में कटौती कर रही है। जिसकी वजह से डिजिटल विज्ञापन पर उनका खर्च घटा है। और ऐसे में गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों के लिए मुश्किले कड़ी हो सकती है , क्यूंकि गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों के खर्चे का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल विज्ञापनों से आता है। और ऐसा देखा जा रहा है की गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों की आय पहली बार घाट सकती है।
कोरोना की वजह से अमेरिका जैसे देशो में बेरोजगारी बढ़ रही है। जैसा की हम सब जानते है की लॉकडाउन की वजह से लोग घर पर रहने पर मजबूर होगये है। और इसी वजह से ज्यादातर कम्पनिया विज्ञापन जैसी चीजों पर खर्च घटा रही है।
और ऐसा माना जा रहा है की गूगल और फेसबुक में कमाई घटने का असर काम करने वाले कर्मचारियों पर पढ़ेगा। क्योंकि गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों का खर्च ज्यादातर डिजिटल विज्ञापन से ही आता है। और ऐसे में भारी घाटे के चलते इसका असर इन कंपनियों में काम करने कर्मचारियों पर भी पड़ेगा। उनके वेतन में कटौती आदि कार्य किये जाएंगे। दूसरे क्षेत्र की कम्पनिया ये कार्य पहले ही अपना चुकी है।
सुन्दर पिचाई : नयी नोकरिया देने में कंपनी करेगी कटौती
![]() |
| सुन्दर पिचाई : गूगल CEO - नयी नोकरिया देने में कंपनी करेगी कटौती। |
गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने अपने कर्मचारियों को सन्देश में कहा की कंपनी अगले एक साल तक नोकरियो में कटौती करेगी। इसका साफ साफ मतलब यह है कोरोना वायरस की वजह से लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा
फेसबुक ने पिछले महीने डिजिटल विज्ञापन से बिज़नेस में होने वाले घाटे की चेतावनी दे दी थी। तो इसमें फेसबुक ने कहा था की उनके प्लेटफार्म पर वौइस् और वीडियो कालिंग का ट्रैफिक दोगुना बढ़ गया है और वही दूसरी और मैसेज का ट्रैफिक भी 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। लेकिन इससे कंपनी को किसी भी तरह की कोई भी कमाई नहीं हुई।
वैसे तो अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की डिजिटल विज्ञापन में कमी आने से कंपनीयो को कितना घाटा होगा। लेकिन फिर भी अभी वाले नतीजों यह अनुमान लगाया जा सकता है। और इसका सीधा असर अमेरिकी शेयर बाजार पर होगा, और जिसकी वजह से पूरी दुनिया की GDP प्रभावित होगी।


0 Comments